बिल्थरारोड(बलिया)। उभाव थाना पर तैनात कांस्टेबल ताज मोहम्मद(52) की शनिवार की रात हृदयाघात से मौत हो गई. कांस्टेबल मुहम्मद की असामयिक मौत से थाने पर मातम पसर गया. कांस्टेबल ताज मोहम्मद को रात हृदयाघात लग गई. हालत खराब देख थाने से सहयोगियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक अंबेडकरनगर का मूल निवासी था. उसके तीन पुत्र हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.