

रेवती(बलिया)। नगर के बस स्टैण्ड स्थित एक कटरे में रविवार को कांग्रेस जनों द्वारा शहादत दिवस मनाया गया.अखिल भारतीय कांग्रेस संगठन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अतिउल्लाह खां ने कहा कि स्व.राजीव गांधी के कर्मो को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कहा कि स्व.गांधी देश सेवा करते हुए बलिदान हुए थे. जो आज भी सभी के दिलों में है. तत्पश्चात रेवतीे कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष स्व चन्दभूषण पाण्डेय के आकस्मिक निधन पर गतात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की गई.भरथ पाण्डेय,शशि बाबा,अनवर अली,जाकिर हुसैन,धर्मात्मा सिंह,उमेश राजभर आदि रहे. अध्यक्षता अवधेश कुमार पाण्डेय और संचालन धूरी सिंह ने किया.
