बैरिया (बलिया)। काग्रेस नेता सीबी मिश्र ने दलछपरा रेलवे स्टेशन के समीप लिंक रोड सी -17 को चालू रखने व अचलगढ़-दलपतपुर मार्ग पर वादे के अनुरूप कार्य न कराने वाले सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता के निलम्बन की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी बैरिया अरविन्द कुमार को सौपा.
मांग पूरी न होने की दशा मे 30 नवम्बर को चक्काजाम, धरना, प्रदर्शन व बेमियाद अनशन की चेतावनी दी है. पत्रक देने में उनके साथ सीताराम तिवारी, रंजीत पाठक, अजय नारायण चौबे, जीएन सिंह, रामनाथ, श्वेता सिंह, रामबली यादव, जेपी यादव, राजनारायण सिह आदि रहे.