सिकन्दरपुर, बलिया. अघोषित बिजली कटौती और आए दिन ट्रांसफार्मर फुंकने या तार टूटने की घटनाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सिकंदरपुर विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचकर बिजली विभाग के जेई का घेराव किया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि अघोषित बिजली कटौती, उपकरणों में आए दिन खराबी, जर्जर तारों का फैला हुआ जाल, विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं से की जा रही अभद्रता, मकानों की बिजली को काट देना आदि समस्याओं से आम जनता त्रस्त है। इन समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष नियाज अहमद के नेतृत्व में उपकेंद्र पर पहुंचकर जेई योगेश यादव का घेराव किया.
इस दौरान जेई द्वारा तीन दिनों में सारी समस्याओं से निजात दिलाने के आश्वासन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जेई को छोड़ा. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. प्रमुख रूप से आनंद मिश्रा, मदन यादव, अमरनाथ राम, देवेंद्र पांडेय, मुन्ना यादव, ईश्वर चंद, मारकंडेय, आदित्य मौर्य, रवि कुमार, मोनू आदि शामिल रहे.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)