रसड़ा में कांग्रेसियों ने बैठक कर आशुतोष पांडेय को दी बधाई

रसड़ा (बलिया) | कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक विशाल चौरसिया के आवास पर सम्पन्न हुई. बैठक में आशुतोष पाण्डेय उर्फ़ कालू बाबा को मानवाधिकार सुरक्षा एवम संरक्षण आर्गनाइजेशन का तहसील अध्यक्ष मनोनित होने पर बधाई दिया गया.

बैठक को सम्बोधित करते हुए विशाल चौरसिया ने कहा कि आशुतोष पाण्डेय द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में पार्टी कार्यकर्ता पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे. बैठक में शिवजी तिवारी, मंजीत सिंह, रविन्द्र तिवारी, यशवंत सिंह, प्रदीप तिवारी, उमेश राजा, सूर्यकान्त, भोला शमी, हरिश्चन्द्र पाण्डेय, बालेश्वर सिंह, अलाउद्दीन, राजेन्द्र राम आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’