कौमी एकता सप्ताह के समापन पर हुई गोष्ठी

बलिया। कौमी एकता सप्ताह के समापन के अवसर पर सूचना कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसमें वक्ताओं ने एकता अखंडता बनाए रखने के लिए अपने विचार व्यक्त किए. जिला सूचना अधिकारी एके पांडेय ने कहा कि आपसी एकता से सभी धर्मों को साथ लेकर चला जा सकता है. भारत अनेकता में एकता का मिशाल कायम करने वाला एकलौता राष्ट्र है. यही कारण है कि देश विकास के रास्ते पर है. गोष्ठी में साहित्यकार शायर कैस तारविद ने भी अपने अंदाज में भारत की एकता का गुणगान किया. इस मौके पर सुदेश्वर अनाम, प्रदीप शुक्ला, सूचना विभाग के फजलुर्रहमान, संरक्षण अमर सिंह राणा, दिनेश मिश्र, रामाश्रय चौहान आदि मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE