गड्ढों से भरी बलिया की 29 खस्ताहाल सड़कों की हालत सुधरेगी

बलिया. जिले में खस्ताहाल सड़कों से आम लोगों को हो रही परेशानी की खबरों के बलिया लाइव ने प्रमुखता से दिखाया है। अब प्रदेश सरकार की तरफ से सड़कों को गड्ढामुक्त करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है।

प्रमुख अभियंता लखनऊ ने बलिया, आजमगढ़ व मऊ की 52 सड़कें स्वीकृत की हैं जिनको ठीक किया जाएगा। इनमें बलिया की सबसे ज्यादा 29 सड़कें शामिल हैं जबकि आजमगढ़ की 22 और मऊ की एक सड़क है। इसके लिए करीब 6.17 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है, इसमें 5.15 करोड़ आवंटित भी हो चुके हैं।

सड़कों की मरम्मत के लिए बलिया में पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है, यह सड़कें मुख्य मार्ग या स्टेट हाईवे से ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली सड़कें हैं। इन सड़कों की कुल लंबाई करीब 50 किलोमीटर है। मरम्मत से स्थानीय लोगों को काफी राहत होगी. बारिश के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा।

बलिया में जिन सड़कों की मरम्मत की जाएगी उनमें प्रमुख रूप से नारायणपुर से सुरहाताल बघौता मार्ग (3.50 किमी.). खेजुरी-मनियर मार्ग (3 किमी.), बांसडीह-खरौनी मार्ग (2.50 किमी.), पशुहारी से गोविदपुर रेलवे स्टेशन मार्ग (3 किमी.) बसनवार संपर्क मार्ग (2.80 किमी) सोनौली रुद्रवार होते हुए जमुई मार्ग (2.30 किमी) दुगाई पट्टी संपर्क मार्ग (2.50 किमी) शामिल हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’