औड़िहार से वाराणसी के बीच डबल रेलवे ट्रैक का काम पूरा

गाजीपुर। अब ट्रेन से वाराणसी की यात्रा करना और भी आसान हो गया. औड़िहार से वाराणसी के बीच डबल रेलवे ट्रैक का कार्य पूरा हो गया है, जिसके कारण आने वाले दिनों में लोगों को वाराणसी या उसके आगे की यात्रा करने में काफी सहूलियत मिलेगी. इसके पूर्व एकल रेलखंड होने के कारण अक्सर ट्रेनें विलंबित हो जाती थीं, जिसके कारण लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता था. इसके साथ ही समय व धन दोनों का अपव्यय होता था.

औड़िहार—वाराणसी के बीच रेलखंड के दोहरीकरण के कार्य के लिए एक सप्ताह से वाराणसी से औड़िहार तक नान इंटरलाकिंग का कार्य चल रहा था. यह कार्य अब पूरा हो गया है. नये रेलवे ट्रैक पर काफी धीमी गति से ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है. औड़िहार जंक्शन पर बकायदे डीआरएम सतीश के कश्यप की मौजूदगी में नए रेलवे ट्रैक का उद्घाटन भी किया गया. दूसरी तरफ औड़िहार से गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन तक भी रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. इसके बाद गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से छपरा तक भी रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य होना प्रस्तावित है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’