

रेवती (बलिया)। प्रभाकर सिंह सेवा शिविर गायघाट, रेवती के तत्वावधान मे कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर पचरूखिया व रामगढ के बीच गंगापुर घाट पर गंगा तीरे 3 नवंबर को गंगा जी की महाआरती , दीपदान तथा सहायता शिविर की सारी तैयारी पूर्ण हो चुकी है.
उक्त आशय की सूचना देते हुए शिविर के संयोजक समाजसेवी संजय सिंह ने बताया की आचार्य पं राजनारायण तिवारी के नेतृत्व मे पं राजकुमार चौबे, पं बरमेश्वर चौबे, पं कमलाकान्त तिवारी, पंकज ओझा आदि विद्वत पंडितो द्वारा पूरे विधि-विधान व वेदमंत्रोचार के साथ गंगा जी की महाआरती, दीपदान किया जायेगा.

उन्होने ने बताया कि संध्या व रात्रि विश्राम के लिए सहायता शिविर के साथ भोजन व चाय काफी की ब्यवस्था सुनिश्चित की गई है. 4 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को स्नान ध्यान के पश्चात प्रबुद्ध जनो सहित क्षेत्रीय पत्रकारो को सम्मानित भी किया जायेगा. क्षेत्रीय जनता से पूर्ण सहयोग तथा गंगा जी की महाआरती व 5100 दीपदान के आयोजन को सफल बनाने की अपील की है. इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार पाण्डेय, पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह, लालसाहब, सोनू सिंह, बलिराम सिंह, मुन्ना गिरी, प्रशान्त सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.