बांसडीह थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की सुनी गई समस्याएं, 3 का मौके पर निस्तारण

बांसडीह,बलिया. बांसडीह कोतवाली परिसर में शनिवार के दिन बांसडीह एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य व क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रीति त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया. आयोजित समाधान दिवस पर  कुल पांच प्रार्थना पत्र आये जिसमे तीन का मौके पर ही समाधान कर दिया गया.

थाना कोतवाली क्षेत्र से लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उच्च अधिकारियों से अवगत कराया. इस मौके पर बांसडीह एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर मामले की जांच कर उचित करवाई करने का शख्त निर्देश दिया. कहा कि थाना समाधान हो या तहसील समाधान दिवस पर पड़े मामलों को मौके पर जाकर निस्तारण कराएं.

 

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्रवासियों को पुलिस से सम्बंधित कोई भी समस्या हो तुरन्त बताएं ताकि उसका निस्तारण किया जा सके. हालांकि यह भी अपील किया कि आपसी विवाद को तूल न देकर बल्कि मिल बैठकर समझौता कर लेना उचित होता है. समाज में प्रेम से बढ़कर कुछ नही.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

सीओ ने सभी को आगाह करते हुए कहा कि कानून से बढ़कर कोई नही है. किसानों की खेती के समय में ट्यूबेल खोल लेने की शिकायत मिल रही है, ऐसे चोरों को चिन्हित कर लिया गया है.इतना ही CO प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि गलत काम करने वाले और वाहन चोरों पर भी विशेष ध्यान है. ऐसे अपराधी की तलाशी जारी ली जा रही है.

थाना समाधान दिवस पर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह,उपनिरीक्षक विजय शंकर तिवारी, राजस्व निरीक्षक अछैबर पांडेय,निर्भय सिंह, आदि राजस्व कर्मी रहे.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE