शहीद दिवस पर कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने किया गोष्ठी का आयोजन

बलिया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी क्षेत्रीय कमेटी बलिया के तत्वावधान में पार्टी कार्यालय पर 23 मार्च 2019 को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के शहीद दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर गोष्ठी के मुख्य वक्ता कामरेड परमात्मा राय ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगत सिंह ने अपनी शहादत सिर्फ अंग्रेजों के शासन से मुक्ति के लिए ही नहीं अपितु हर तरह के शोषण से मुक्ति के लिए दिया था. यही कारण था कि वे समाजवादी रूस एवं मार्क्सवाद लेनिन से प्रभावित थे और दुनिया में शोषण का सबसे बड़ा कारण साम्राज्यवाद को मानते थे. आज भारत में साम्राज्यवाद का हस्तक्षेप बढ़ा है. देश और विदेशी पूंजी मिलकर देश को लूट रही है. साथ ही संप्रदायिकता और जातिवाद को हथियार बनाकर जन संघर्षों की धार कमजोर कर रही है. ताकि देश और विदेशी पूंजी की लूट जारी रहे. जिसके विरोध में संघर्ष ही भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
इस अवसर पर कामरेड बीएन लाल, रघुवंश उपाध्याय, पंकज मेहता, प्रमोद गौड़, गया भारती, अशोक पांडेय, विजय शंकर, अजीत सिंह, आलोक मिश्रा, ओमप्रकाश आदि अनेकों लोग उपस्थित थे. जिसकी अध्यक्षता कामरेड सुभाष सिंह और संचालन कामरेड अवध नारायण ने किया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’