बैरिया. उमस भरी गर्मी व बारिश के इस मौसम में क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. कहीं तार टूटने से बिजली की आपूर्ति बंद हो जा रही है तो कहीं ट्रांसफार्मर जलने से. इस गर्मी में उपभोक्ता अपनी परेशानी बताने के लिए जैसे ही बिजली विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों को फोन करते है उनके फोन बन्द कर दिए जाते हैं.
स्थिति यह है कि उपभोक्ताओं के परेशानी दूर करने की बात तो अलग, अधिकारी परेशानी सुनने को भी तैयार नहीं हैं। उपखंड अधिकारी बैरिया व अधिशासी अभियंता चतुर्थ खण्ड बैरिया अपेने सरकारी मोबाइल पर आने वाले काल को रिसीव ही नहीं करते हैं. अधीक्षण अभियंता उपभोक्ताओं की शिकायत जरूर सुनते लेकिन उपभोक्ताओं के हित में जारी किए गए उनके निर्देशों पर अमल नहीं होता। नतीजन बैरिया क्षेत्र में बिजली की समस्या लोगों के लिए नासूर बन गयी है.
बैरिया क्षेत्र में लोग आएये दिन जलने वाले ट्रांसफार्मरों को ठीक करने और बिजली की बहाली के लिए धरना-प्रदर्शन, चक्का जाम करते हैं जिससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.स्थिति सामान्य करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है किंतु बिजली विभाग का कोई अधिकारी मौके पर आना उचित नही समझता है.
एलटी के तार टूटने के साथ-साथ आये दिन 11 हजार वोल्ट व 33 हजार वोल्ट के तार टूटकर रोज ही गिर रहे है जिससे कई-कई दिनों तक विद्युत आपूर्ति बाधित हो जा रही है किंतु उसे ठीक करने के लिए विभाग कोई प्रयास नही कर रहा है. बिजली विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों का आचरण देखते हुए लोग बिजली विभाग के पूरी तरह निजीकरण की भी मांग करने लगे हैं।
(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)