बलिया। जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस ने नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को ग्राम आवंटन के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है. इन नये ग्राम पंचायत अधिकारियों का विकास खण्ड आवंटन पहले ही हो चुका है. समिति में सीडीओ अध्यक्ष हैं, जबकि जिला विकास अधिकारी, डीपीआरओ व सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी सदस्य हैं. जिलाधिकारी ने समिति को निर्देश दिया है कि शीघ्र ही इन नये ग्राम पंचायत अधिकारियों का तैनाती प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए.