सिकंदरपुर (बलिया)। कमिश्नर के.रविन्द्र नायक व डीआईजी विजय भूषण ने बुधवार को भी सिकन्दरपुर कस्बे में भ्रमण किया. पैदल मार्च के दौरान कई जगह रुक कर लोगों से बातचीत की और आश्वस्त किया कि अब पूरी तरह शांति स्थापित हो चुकी है. बेफिक्र होकर कस्बे में अपने-अपने व्यवसायिक कार्यों में लग जाएं. मन से डर निकाल दें. कस्बे के कुछ इलाकों में कमिश्नर-डीआईजी, डीएम-एसपी समेत जिले के आला अधिकारियों ने पैदल मार्च किया
कस्बे के बीच स्थित गंधी मस्जिद, भिखपुरा समेत आधा दर्जन जगहों पर पर बैठकर स्थानीय लोगों से बातचीत की. सबसे अपील किया कि अपने घर के सदस्यों विशेषकर बच्चों पर नियंत्रण रखें. साफ कहा कि माहौल सामान्य है और पूरी शांति है. खुलकर कहीं आएं-जाएं. जगह-जगह दोनो समुदाय के लोगों से बात करते रहे.
यह भी अपील किया कि कस्बे के जो लोग ताला बंद कर कहीं अन्यत्र चले गए है, उनको सूचित कर दें कि अब सब कुछ ठीक है, अब वापस आ जाएं.
घर मे ताला बंद कर अन्यत्र गए लोगो के घरों की सुरक्षा को देखते हुए कमिश्नर के.रविन्द्र नायक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगर रात 10 या 11 बजे के बाद कोई ताला खोल रहा हो तो तत्काल पूछताछ हो. अगर पड़ोसी उसे पहचान रहे हों तभी ताला खोलने दिया जाए. इसके लिए सभी जवानों को निर्देशित कर दिया जाए. यह भी कहा कि कस्बे में पूरी एहतियात बरती जाए.
सभी स्कूल अनिवार्य रूप से खुलें
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कस्बे के सभी स्कूल चाहे प्राइवेट हों या सरकारी, अनिवार्य रूप से खुलेंगे.