कमिश्नर ने किया दर्जनों बूथों का निरीक्षण

बलिया। मण्डलायुक्त नीलम अहलावत ने जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण कर दर्जनों बूथों का जायजा लिया. इस दौरान बीएलओ द्वारा किये जा रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की जांच की. रसड़ा व फेफना विधानसभा में हुए कार्यों पर संतोष जताया, जबकि सदर तहसील के कार्य को और बेहतर ढ़ंग से कराने की सलाह दी. इस दौरान इपिक रेसियो व जेंडर रेसियो पर विशेष ध्यान देने का निर्देश एसडीएम तहसीलदार को दिया.

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि किसी भी पात्र महिला मतदाता का नाम छूटे नहीं, इसका विशेष ध्यान रहे. सूची में डबल, शिफ्टेड नाम हटाने के लिए फार्म-7 भरवाएं. गांव-गांव में कोई भी 18 वर्ष पूरा कर रहा मतदाता छूटे नहीं. सोमवार को मण्डलायुक्त रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के बूथों से अपना निरीक्षण अभियान शुरू किया. माधोपुर, महतवार, हीता का पुरा व रेखहां बूथ पर जाकर बीएलओ से जरूरी पूछताछ की. वहां से फेफना विधानसभा में पियरिया, सिंहाचंवर कला में बूथ का निरीक्षण किया. इसके बाद सदर विधानसभा की लक्ष्मीराज देवी इण्टर कालेज पर पहुंची. वहां बीएलओ द्वारा पूरी जानकारी नहीं दे पाने पर नाराजगी जताते हुए तहसीलदार को फटकार लगायी. कहा कि किस तरह बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया कि इनकों पूरी जानकारी ही नहीं है। कदम चौराहे पर स्थित भृगुआश्रम नम्बर-1 प्रावि पर बने बूथ पर बीएलओ रीता ठाकुर की जगह उनके पति के रहने पर कमिश्नर भड़क गयी. कहा जिनको जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसका निर्वहन वे खुद करें. इस अवसर पर एडीएम मनोज सिंघल व सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम साथ रहे.

Read These:
कमिश्नर ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की
भ्रष्टाचार मिटाओ सेना ने दिया धरना

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’