गोष्ठी कर वाणिज्य कर अधिकारियों ने जीएसटी के बाबत बताया

बैरिया (बलिया)। रानीगंज बाजार स्थित जयश्री लाज के प्रांगण में जीएसटी के दृष्टिगत वाणिज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जीएसटी जागरूकता अभियान के तहत गोष्ठी रखी गयी. कार्यक्रम में व्यापारियों को जीएसटी के विभिन्न पहलुओं के संदर्भ में जानकारी दी गयी. उपस्थित व्यापारियों को अवगत कराया गया कि जिन्होंने जीएसटी एन पोर्टल पर प्रविजनल आईडी सक्रिय कर लिया है, वह दिनांक एक जून से 15 जून तक पोर्टल पर शत प्रतिशत एनरोलमेंट सुनिश्चित करें.
पंजीकृत उपस्थित व्यापारियों को अवगत कराया गया कि जिन्होंने जीएसटी एन पोर्टल आईडी सक्रिय नही किया वे भी दिनांक एक जून से 15 जून को प्रतिशत एनरोलमेंट सुनिश्चित करें. जिन नए व्यापारियों को प्रोविजन आईडी पासवर्ड प्राप्त कराया गया है, वे भी उक्त दिनांक तक प्रोविजन आईडी एक्टिवेशन व एनरोलमेंट सुनिश्चित करें.
उपस्थित व्यापारियों को असिस्टेंट कमिश्नर आनंद कुमार राय, असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य जयंत कुमार सिंह ने जीएसटी मैनेजमेंट की प्रक्रिया को स्पष्ट किया. इसके अतिरिक्त व्यापारी बंधुओं को जीएसटी से संबंधित विभिन्न प्रावधानों तथा थ्रेसहोल्ड लिमिट रिटर्न का दाखिला व आईटीसी आदि के संबंध में डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य डीके श्रीवास्तव ने जिज्ञासाओं का समाधान के संबंध में जानकारी दिया. इस अवसर पर उक्त  अधिकारियों के अतिरिक्त असिस्टेंट कमिश्नर दिलीप प्रियदर्शी, नितिन कुमार आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम में पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंद्र सिंह गुड्डू, आनंद द्विवेदी, मिथिलेश केसरी, बृजेश कुमार, सोनू गुप्ता, संतोष गुप्ता, पंकज सर्राफ, तारकेश्वर केसरी, योगेंद्र प्रसाद गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’