बलिया। नगर निकाय चुनाव को सफल संपन्न कराने के दृष्टिगत मंडलायुक्त के.रविन्द्र नायक व डीआईजी विजय भूषण भी शनिवार की शाम जिले में पहुंच चुके हैं. पुलिस लाइन स्थित अतिथि गृह में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से निकाय चुनाव के बारे में विस्तृत जानकारी ली.इस दौरान अधिकारी द्वय ने निकाय चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी.