खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की ठौर मौत

सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के संदवापु चट्टी के समीप गुरुवार की देर रात  बालू लदे खड़े ट्रक से टकरा कर बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर परिवारवालों को सौंप दिया.

महथापार गांव निवासी  श्रीनिवास तिवारी की पुत्री का तिलक थाना क्षेत्र के दादर गांव में दिवाकर तिवारी के यहां गया था. तिलक का रस्म समाप्त होने पर अवनीश तिवारी (22) व आशीष शर्मा (20) बाइक से ही दादर से महथापार लौट रहे थे. वे जैसे ही संदवापुर चट्टी के समीप पहुंचे कि बाइक चला रहे अवनीश के गले में पड़ा गमछा उसके आंखों पर उड़ कर आ गया. इससे असंतुलित होकर बाइक बगल में खड़ी बालू लदी ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे अवनीश के चाचा ने अपने भतीजे के शव को पहचान लिया. नतीजतन उन्हे काठ मार गया. तत्काल उन्होंने 100 नंबर डायल कर पुलिस वाहन को मौके पर बुलाया, जहां से दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया. बाद में डॉक्टर ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’