जिलाधिकारी ने सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का किया शुभारंभ

चिलकहर ब्लाॅक के गुरगुजपुर गांव में आधा दर्जन बच्चों को पिलाई दवा

बलिया। ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत विकास खंड चिलकहर के गुरगुजपुर गांव में सामुदायिक स्थल पर सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने किया. इस दौरान कई बच्चों व गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण किया गया. जिलाधिकारी ने आधा दर्जन बच्चों को दवा पिलाया. उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्यक्रम के संचालन में पूरी गम्भीरता बरती जाए. गांव-गांव में इसका व्यापक प्रचार प्रसार ग्राम स्तर के कर्मियों द्वारा किया जाए. उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत कर कार्यक्रम के उद्देश्य व महत्व को बताया. इस अवसर पर प्रभारी सीएमओ डाॅ हरपाल सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ विजय यादव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ हरिनंदन समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी, प्रधान प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE