मंत्री के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

रेवती (बलिया)। रेवती पुलिस ने दो फरवरी को संत विश्वनाथ दास की जयंती पर कैलेंडर बाटे जाने के मामलें में पंचायती राज मंत्री रामगोविंद चौधरी के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

रामगोविंद चौधरी के प्रकरण में वन क्षेत्राधिकारी / मजिस्ट्रेट फ्लाइंग स्कावयड रामकृपाल मिश्र ने थाने में तहरीर देकर दफा171च व 171ज के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. मंत्री पर आरोप है कि दो फरवरी को गायघाट में संत विश्वनाथ दास की जयंती सभा खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव व रामगोविंद चौधरी की तस्वीर वाले कैलेंडर बांटे गये. सीओ बैरिया त्रयंबक नाथ दूबे ने बताया कि जो कैलेंडर बांटा गया है, वह सीधे तौर पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है. उन्होंने बताया कि कैलेंडर में मुद्रक और प्रतियां दर्शायी गयी हैॆं, लेकिन सक्षम अधिकारी से अनुमति न लेने के कारण एेसा करना वैधानिक नहीं है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’