सीएम से गुहार – कटहुरा गांव में पीडब्ल्यूडी की सड़क के निर्माण में ‘गोलमाल’

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के कटहुरा गांव में लोकनिर्माण विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से बन रही नवनिर्मित सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है. मानक के  अनुरूप सड़क का निर्माण न होने से ग्रामीणों  में आक्रोश पनपता जा रहा है.
भ्रष्टाचार  का आलम यह है कि कटहुरा गांव में बनने वाली सड़क पर  नई मिट्टी फेंक कर ठीक से  रोलर से चलाए बिना ही उस पर बड़ी गिट्टी डाल कर आनन-फानन में पिच किया जा रहा है. सड़क निर्माण में हो रही अनियमितता पर योगी सरकार पर भी सवाल उठने लगे हैं. एक तरफ से पिच का निर्माण किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ से पिच का उखड़ना प्रारम्भ है. इसी से  अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क की  गुणवत्ता कितनी अव्वल होगी.
ठेकेदार द्वारा जैसे तैसे मानक को ताक पर रख कर सड़क का निर्माण कराया जा रहा, जबकि सूत्रों को माने तो अखिलेश सरकार ने तैतीस सौ मीटर सड़क निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये धन अवमुक्त किया था. ग्रामीण लल्लन उर्फ लालू यादव, कमलेश यादव, अंजनी यादव, बृजेश यादव, डब्लू, सीयाराम, देवेन्द्र यादव, जगरनाथ, कालिका यादव, राजनारायण, दिनेश, अशोक यादव, रमाकांत यादव आदि ने चेताया की मानक के अनुरूप सड़क निर्माण नहीं कराया गया तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे. मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’