बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का समापन

बलिया। वीर लोरिक स्टेडियम में राज्य स्तरीय जूनियर वर्ग बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. फाइनल मुकाबले में विजेताओं पहलवानों को डीएम गोविन्द राजू एनएस व एसपी वैभव कृष्ण ने मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

kushti_lorik_1 kushti_lorik_2

अधिकारी द्वय भी प्रतियोगिता के दौरान पहलवानों का उत्साहवर्धन करते रहे. समापन के अवसर पर अपने सम्बोधन में डीएम ने कहा कि खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए हमेशा से सरकार तत्पर रही है. प्रदेश के सबसे अंतिम जिले में इस प्रतियोगिता का होना गर्व की बात है. ग्रामीण क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण खेल कुश्ती है. इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी लक्ष्मीशंकर सिंह सहित कुश्ती खेल से जुड़े अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’