स्वच्छ बलिया अभियान के लिए प्रशासन ने कसी कमर

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। स्वच्छ भारत अभियान को बलिया में पंख लगाने के लिए जिला प्रशासन ने योजना बना ली है. इसके लिए विकास भवन में एक सप्ताह से चल रहे साक्षात्कार के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इस योजना में साक्षर भारत अभियान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षा प्रेरकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाने वाली है. बुधवार को साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर विकासखंड हनुमानगंज से ऊषा राय, अमरजीत सिंह, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, दुबहड़ से शशि पांडेय, प्रमोद कुमार तिवारी, राज कुमार प्रसाद, बेरुआरबारी से सुशील कुमार पंकज, आशा यादव एवं पुरुषोत्तम सिंह, मनियर से अर्जुन यादव, मिथिलेश कुमार सिंह तथा पंदह से सुनीता यादव, राजनाथ पांडेय, रामनारायण यादव का चयन किया गया है. इसी प्रकार विकासखंड बासडीह से आशा पांडेय, हरिमोहन यादव, छोटेलाल सिंह, नवानगर से किरण तिवारी, धीरज मिश्र, राज किशोर यादव, नगरा से कुसुम कली, कौशल वीरेंद्र सहवाग, पवन कुमार चौहान, चिलकहर से पूनम सिंह, विक्रमा सिंह, विजय प्रसाद, सोंहाव से प्रीति रानी, विनोद कुमार यादव व राजेश कुमार पांडेय, रसड़ा से निर्मला, राजेश शर्मा, वचन शेखर प्रसाद, बेलहरी से लक्ष्मण यादव, जुबेर अहमद, सीता देवी, बैरिया से कमल किशोर श्रीवास्तव, छोटूलाल राम, सोनी देवी, मुरली छपरा से रंजू देवी, कामता प्रसाद कुशवाहा, विकास कुमार राम, रेवती से रूबी सिंह, परमेश्वर राम वर्मा आदि का चयन किया गया है.

  • कार्यरत शिक्षा प्रेरकों को सौंपी जाएगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
    हफ्ते भर से चल रहे साक्षात्कार के परिणाम घोषित किए गए

प्रशिक्षण के बाद होगी विकास खंड स्तर पर तैनाती

इसके लिए 23 से 27 जून तक पांच दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इस कार्यशाला में जनपद के समस्त खंड विकास अधिकारियों, एडीओ (पंचायत), ग्राम पंचायत अधिकारी, पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति के पांच प्रतिभागियों, एमबीएम के जिला सलाहकार शैलेश कुमार ओझा तथा अन्य दस जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद विकासखंड स्तर पर स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए इनकी तैनाती की जाएगी. इनकी देख रेख में इस योजना का संचालन किया जाएगा. यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी ने दी. बृहस्पतिवार को चयनित सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति कार्यशाला में सुबह नौ होगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’