सिकंदरपुर (बलिया)। बेल्थरा मार्ग पर दरगाह के समीप साइकिल और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
वैभव विशाल सिंंह (21) अपने चाचा निर्भय सिंह (60) निवासी हड़सर को बाइक पर बैठा कर अपने गांव को ले जा रहे थे. इसी दौरान सामने से चंद्रबली (60) निवासी हरदिया साइकिल से आ रहे थे. बाइक के अचानक असंतुलित होने से दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में तीनों गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने तीनों को सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से चंद्रबली एवं वैभव विशाल सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.