फेफना में लबे सड़क दबंगों ने ली किसान की जान

बलिया। मंगलवार को फेफना थाना क्षेत्र के गौरा मोड़ पर दबंगों ने किसान को पीट पीट कर मार डाला. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें – सिकंदरपुर में लाठी-डंडे से पीटकर बुजुर्ग की हत्या

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के कलना कझारी निवासी अशोक सिंह (50)  पुत्र विजय सिंह मंगलवार को देर शाम रसड़ा तहसील से अपने गांव लौट रहे थे. गौरा मोड़ पर घात लगाए बैठे दबंगों से उनका सामना हो गया. अभी वे माजरा समझ पाते, इससे पहले ही उन पर लाठी-डंडा से हमला बोल दिया गया. अशोक सिंह के साथ बाइक पर एक और व्यक्ति था, जिसे हमलावरों ने दो चार थप्पड़ जड़ कर भगा दिया. वारदात की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की वजह भूमि विवाद बताया जा रहा है. मौके पर स्वयं सीओ सदर पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें – टेंगरही में सहकारी समिति के गार्ड की पीट-पीटकर हत्या

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE