सहतवार (बलिया)। नगर पंचायत सहतवार के व्यापारी संजय गुप्ता के अकास्मिक निधन की खबर सुनते ही पूरे नगर के लोगों में शोक फैल गया. जो जहाँ था वही से उनके घर पहुँचकर शोक संतप्त परिवार के लोगो को इस दुखद घड़ी मे ढांढस बंधाए. उनके दरवाजे पर काफी भीड़ रही.
शोक में नगर के दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बन्द रखी. अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सहतवार की एक बैठक हुई. जिसमें बलिया रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटना में मृत संजय गुप्ता के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया. शोक सभा में बिहारी, भारत प्रसाद, भूलन, रवि प्रसाद, नारायण, मोहनप्रसद, पंकज सिंह, सतनारायण प्रसाद, उमेश, मोहन, गणेश प्रसाद, शंभू प्रसाद, रिंकू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता विद्या शंकर प्रसाद द्वारा किया गया.