बलिया। पुरानी पेन्शन योजना की बहाली को लेकर जिला सफाई कर्मचारी संघ के समस्त पदाधिकारी एवं ब्लाक पदाधिकारियों की बैठक विकास भवन के सभागार में बुधवार को हुई. बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री सत्यदेव बालूपुरी ने कहा कि सरकार पेन्शन बन्द कर कर्मचारियों के साथ अन्याय कर रही है. पेन्शन अवकाश प्राप्त होने के बाद जीवन का आधार होता है.
कहा की बहुत जगह पर यह देखने को मिलता है कि पेन्शन के लालच मे परिजन सेवा भी करते है. कर्मचारी संघ के संरक्षक बलवन्त सिंह ने कहा कि पूरी अटेवा द्वारा चलाया जा रहा पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन मिल का पत्थर साबित होगा. सिंह ने सभी कर्मचारीयो से आह्वान किया की अटेवा को मजबुत करने मे अपना सहयोग दें.
सभी विभागों के कर्मचारी इसी प्रकार की बैठक करके पेंशन बहाली आंदोलन के प्रति शिक्षक/कर्मचारियों/अधिकारियो में जागरूकता फैलाएंगे. इस मौके पर राजेश कुमार शुक्ला, नीरज सिंह, रमेश सिंह, मुन्ना,राजभर, अजय कुमार, जयशंकर, लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष निर्भय नरायण सिंह, अजय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता चन्द्रशेखर यादव व संचालन सत्यदेव ने किया.