बैरिया (बलिया)। बैरिया विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चकगिरधर में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को ग्राम प्रधान पद के लिए उपचुनाव हुआ. प्राथमिक विद्यालय तिवारी के मिल्की में मतदान के लिये बनाए गए तीन मतदेय स्थलों पर कुल 1988 मतदाता हैं. जो ग्राम प्रधान पद के तीन प्रत्याशियों के लिये मतदान कर रहे थे.
चक गिरधर के ग्राम प्रधान जगरनाथ प्रसाद कि 3 मार्च को हृदय गति रुकने से हुई मौत की वजह से यहा उप चुनाव हुआ. प्रधान पद के लिए हुए उप चुनाव में पूर्व प्रधान स्व0 जगरनाथ प्रसाद कि पत्नी बालकेश्वरी देवी के अलावे राजमुनी देवी पत्नी बैजनाथ साह व डॉ. दीनानाथ मैदान में थे. शनिवार को शुरू हुए मतदान की गति काफी धीमा रही. सुरक्षा के मद्देनजर मतदान स्थल पर तहसीलदार बैरिया एमएस चौहान एसएचओ बैरिया अविनाश कुमार सिंह के अलावे एक दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ ही महिला कांस्टेबल को भी तैनात किया गया था. एसडीएम बैरिया अरविंद कुमार व सीओ त्र्यंबक नाथ दुबे भी मतदान स्थल पर कई बार आकर हालात का जायजा लिए.