द होराइजन स्कूल में क्रिसमस डे बहुत धूमधाम से मनाया गया

बलिया. द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में प्रभु यीशु का जन्म दिवस क्रिसमस डे के रूप में बहुत धूमधाम से मनाया गया.
प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दर्शाया गया. तथा उनके जीवन के बारे में बताया की इशू अपने जीवन में कितने कष्ट झेले थे फिर भी उन्होंने किसी के लिए कभी गलत नहीं सोचा न किया इससे हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए. यह हमारे जीवन में काम आएंगे.यें सारी बाते नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया.

इस कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने सेंटा क्लॉज बन कर दिल को मनमोह लिया और सेंटा क्लाज के माध्यम से चॉकलेट व टॉफी भी प्रदान किया गया तथा विद्यालय के बालक बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने विद्यालय के तरफ से सभी को क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनायें दी. विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह ने दूरभाष पर प्रभु यीशु के जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें दी. इस कार्यक्रम में सारे शिक्षक -शिक्षिकाये उपस्थिति रहे. इसका संचालन अंवेशा पाण्डेय तथा आयुष सिंह ने किया.
बलिया से ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE