रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र में महिलाओं की चोटी कटने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है. दिन प्रतिदिन क्षेत्र में चोटी कटने की घटना में इजाफा होता ही जा रहा है. चोटी कटने की घटना पर तरह तरह के लोग कयास लगा रहे हैं.
चोटीकटवा से संबंधित अन्य खबरों के लिए कृपया यहां क्लिक या टैप करें
कोतवाली क्षेत्र के जकरिया गांव में देवेन्द्र गिरि के यहां रिश्तेदारी में आई ज्योति गिरि (20 वर्ष) पुत्री नन्द लाल गिरि की रविवार को भोर में सोते समय चोटी कट गई. ज्योति उठकर दरवाजे पर पहुंची तो बेहोश होकर गिर गई. ज्योति अपने फूफा देवेन्द्र गिरि के यहां आई हुई थी. ज्योति चंदौली के निदिलपुर की रहने वाली है. उसकी शादी मऊ जिले में शिवानंद गिरि से हुई है.
उधर, फेफना निवासी पूनम (22) की घर में काम करते समय अचानक चोटी गई. इससे भयभीत होकर वह बेहोश हो गई. परिजन उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाए हैं.