सेवा सदन पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिता के साथ मना बाल दिवस

बलिया। सेवा सदन पब्लिक स्कूल, कथरिया, बलिया द्वारा बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता (भिन्न-भिन्न दौड़,जलेबी दौड़, भाषण, लेखन, पोस्टर) का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया. जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया.

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. इसके उपरान्त विद्यालय के प्रबन्धक डाॅ. सुधीर कुमार सिंह ने विजेता बच्चो को पुरस्कृत किया. सम्बोधन में कहा कि नेहरु जी बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते थे. इसीलिए उनके जन्म दिवस के दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. बाल दिवस मनाने का मकसद यह है कि आप भी अपने कर्तव्य को पहचाने व यह जाने कि आप लोग अपने घर, विद्यालय, समाज व देश के लिए एक नीव की तरह है. जिनके कन्धो पर ही आने वाले देश का भविष्य निर्भर करता है. जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के साथ-साथ सात्वना पुरस्कार भी प्रतिभागियो को दिया गया. इसके साथ ही सभी प्रतिभागियो को विद्यालय द्वारा उपहार भी दिया गया.
विद्यालय की प्राधानाचार्य ने बच्चो का उत्साहवर्ध करते हुए विजेता बच्चो बधाई दी साथ ही सभी प्रतिभागियो को भी प्रतिभाग करने के लिए शाबाशी दी, और अंत में जवाहर लाल नेहरु के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया. कार्यक्रम का संचालन विज्ञान अध्यापक संतोष कुमार तथा आभार राजनारायण सिंह ने व्यक्त किया. प्रज्ञा श्रीवास्तव, सुनैना सिंह, द्रौपदी राय, जगदीश राम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका अदा किया.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’