वैदिक रिति से तुलसी पूजन कर बच्चों ने किया परिक्रमा
दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के नगवां ग्राम में संत आशाराम बापू के प्रेरणा से संचालित बाल संस्कार केन्द्र के बच्चों ने तुलसी पूजन दिवस के मौके पर वैदिक रिति से तुलसी का पूजन करने के बाद परिक्रमा की. बच्चों ने बुद्धि क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिदिन तुलसी के पत्तों का सेवन करने का संकल्प लिया. कहा कि हम अपने-अपने घरो में तुलसी का पौध लगाकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान करेंगे तथा इसके लिए दूसरे को भी प्रेरित करेंगे.
मंगलवार को केन्द्र की संचालिका मधुबाला ने बच्चों को तुलसी के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि तुलसी के पौधे रोग-प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि करते है. पत्तों के नियमित रूप से सेवन करने से मेधा शक्ति बढ़ती है. इस मौके पर पूजा यादव, रागिनी, नैना, राज, युवराज, अंकुर, दीपक, संदीप, शिम्पी आदि शामिल रहे.