विधायक के हाथों ड्रेस व दवा पाकर चहक उठे बच्चे

​बिल्थरारोड (बलिया)।  क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कनौजिया ने बृहस्पतिवार को क्षेत्र के अखोप स्थित प्राथमिक विद्यालय  व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को ड्रेस, दवा व किताब वितरित किया.

ड्रेस,  किताब पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. इस अवसर पर विधायक कनौजिया ने कहा कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की जिम्मेदारी शिक्षको की है. शिक्षक अपने दायित्व का निर्वहन सही ढंग से करे तभी शिक्षा का महत्व होगा. विधायक द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौध रोपण भी किया गया. इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जनार्दन यादव, शिक्षक देवेन्द्र वर्मा, रमेश सिंह, विधायक प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, विजय सिंह आदि समस्त अध्यापक उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE