भूसा बनाने वाली मशीन में फंस कर बालक की मौत

रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के शाहमुहम्मदपुर गांव में रविवार की रात भूसा काटने वाली मशीन की चपेट में आने से एक 9 वर्षीय बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ड्राइवर गाड़ी छोड़ भाग खड़ा हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी.

शाहमुहम्मदपुर गांव में बड़ाई सिंह के खेत में गेहूं के डंठल का मशीन से भूसा बनाया जा रहा था. गांव का ही अनीश कुमार 9 वर्ष पुत्र जयप्रकाश मशीन की चपेट में आ गया. मशीन में अनीश बुरी तरह फंस गया. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बालक की मौत खबर लगते ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE