


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 जून को पहुंचेंगे बलिया के सिताबदियारा
बलिया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रोटोकाल प्राप्त हो गया है नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 जून को दोपहर 2:15 पर एमपी पॉलिटेक्निक गोरखपुर हेलीपैड से बलिया के लिए प्रस्थान करेंगे.
दोपहर 2:55 पर उनका सिताबदियारा के हेलीपैड पर आगमन होगा वहां से कार द्वारा जेपी नगर के लिए प्रस्थान करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सायं 3:00 बजे से 3:30 बजे तक आधे घंटे सिताबदियारा बलिया में भ्रमण करेंगे.

महा संपर्क अभियान के अंतर्गत सिताबदियारा के जयप्रकाश नगर में आयोजित जनसभा को अपरांत 3:30 से 4:30 तक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिला प्रशासन 3 दिनों से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी में लगा हुआ है. बलिया के भाजपा सांसद एवं विधायकों को मुख्यमंत्री के आगमन से विकास की नई किरण दिखने की उम्मीद है.