छठवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए छोटे मालवीय स्व. डॉ श्रीराम चौधरी

दुबहर, बलिया. छोटे मालवीय के नाम से प्रसिद्ध स्व. डॉ श्रीराम चौधरी को उनकी छठवीं पुण्यतिथि श्रद्धांजलि दी गई. बंधुचक नगवा स्थित रघुपति आदर्श संस्कृत इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में उन्हें याद करते हुए एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ.


गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ जनार्दन राय ने कहा कि स्वर्गीय डॉ श्रीराम चौधरी शिष्ट एवं आदर्श व्यक्तित्व के धनी ही नहीं अपितु एक कुशल मार्गदर्शक एवं प्रेरणादायी थे. उन्होंने अपने जीवन काल में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कई विद्यालयों की स्थापना की. जिसमें आज भी हजारों जरूरतमंद छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं. उन्होंने अपने जीवन काल में परिचित- अपरिचित सभी जरूरतमंदों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा की थी. उनके द्वारा किए गए कार्य एवं नि:स्वार्थ सेवा भावना आज भी प्रासंगिक एवं मार्गदर्शी है.


समारोह में उपस्थित लोगों ने स्व. डॉ चौधरी के चित्र पर दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि प्रदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. मुख्य आयोजक डॉ हरेंद्रनाथ यादव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया.


इस अवसर पर रामाशंकर तिवारी, पं. शिव पाठक, डॉ उमाशंकर यादव, पारसनाथ पाठक, अवधकिशोर पाठक, प्रधान छोटेलाल राम, मुनेश्वर गिरी, रविंद्र यादव, नफीस अख्तर, गौतम यादव, कौशल कुमार, शिवकुमार रश्मि, राजू गुप्ता, राजेश यादव आदि उपस्थित थे. संचालन योगेंद्र यादव साधु ने किया.
(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’