रूड़ी की पहल पर केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने दी सौगात
छपरा। छपरा रेलटेल के फाइबर नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है. इस बात का खुलासा स्वयं छपरा के सांसद सह केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने छपरा में की.
उन्होंने बताया कि छपरा को जल्द उच्च स्तरीय इन्टरनेट सेवा से जोड़ दिया जाएगा. उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि अब छपरा में तेज गति वाली इन्टरनेट सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. प्रधानमंत्री डिजिटल इण्डिया के तहत दूरसंचार विभाग ने रेलटेल के फाइबर नेटवर्क के तहत छपरा जिले को तेज गति का इन्टरनेट की सुविधा के लिए केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा के साथ एक बैठक के बाद रेलटेल को 7 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के 2022 न्यू इंडिया की परिकल्पना को साकार करने में यह अहम सहयोगी होगा.