

ग्राम पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप
बैरिया(बलिया)। ग्राम पंचायत चकिया के ग्रामीण अपने यहां के ग्राम पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिव मंदिर जमालपुर पर 17 फरवरी से धरना पर बैठेगे. गुरूवार को इस आशय का पत्रक विजय शंकर सिंह, विनय सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्य अजीत सिंह ने उपजिलाधिकारी बैरिया को सौंपा. पत्रक मे 6 बिन्दुओं पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के यहां पूर्व मे शिकायत किए जाने के बावजूद जांच व कार्यवाही न किए जाने पर बाध्य होकर धरना प्रदर्शन का कदम उठाए जाने की बात की गई है.
