

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। मंगलवार को छात्रों एवं क्षेत्रवासियों का एक समूह टाउन महाविद्यालय के पूर्व महामंत्री नीरज दुबे के नेतृत्व में रेवती विकासखंड के अंतर्गत हुसैनाबाद व कुसौरी ग्राम सभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक न बैठने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढ़ें – शिवगंगा में डूबा पांडेयपुर का कांवरिया, मौत
नहीं हुई कारगर कार्रवाई तो आंदोलन को मजबूर होंगे
श्री दुबे ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण एक दशक पूर्व हुआ था. हालांकि वहां पर चिकित्सक उपलब्ध नहीं हैं. इस वजह से क्षेत्रवासियों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इलाज कराने के लिए उन्हें रेवती या फिर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. चेताया कि यदि जिला प्रशासन कारगर पहल नहीं किया तो छात्र तथा क्षेत्रवासी आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस मौके पर छात्र नेता पाठक, अभिजीत तिवारी, रोहित सिंह, अभिषेक यादव, कुंदन दुबे, सौरव सिंह, दुर्गेश नारायण दुबे आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – निपनिया चट्टी पर ‘कमांडर’ दीवार से जा टकराई, 16 जख्मी

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें