रेवती (बलिया)। नव वर्ष के आगमन पर क्षेत्र के चौबे छपरा गांव के पूर्व प्रधान वीरेश तिवारी द्वारा अपनी एक वर्षीय पौत्री प्रतिष्ठा के हाथों करीब तीन दर्जन से अधिक गरीब, मजलूम, विधवा महिलाओं को शाल दिया गया. श्री तिवारी ने कहा कि गरीबों की सेवा ही मेरे जीवन का लक्ष्य है. इस अवसर पर बीजन चौबे, सुग्रीव चौबे, दीनदयाल शुक्ल, लालबाबू यादव, वेद प्रकाश चौबे आदि मौजूद रहे.