रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवती -बैरिया मार्ग पर चौबेछपरा ढाला से पूर्व मंगलवार की शाम सड़क के किनारे खड़ी बाइकउचक्के लेकर फरार हो गये. उक्त व्यक्ति सड़क किनारे बाइक खड़ी कर अपना खेत देखने गया था.
प्राप्त विवरण के अनुसार चौबे छपरा निवासी दिनेश सिंह अपनी UP 60 N 0504 होन्डा सीवी सीटर काले रंग की बाइक को चौबे छपरा ढाला से करीब 100 मी.पूरब रेवती-बैरिया मार्ग के किनारे खड़ी कर खेत देखने गए थे. इसी बीच पैशन बाईक सवार दो युवक खड़ी बाइक का लॉक तोड़ बैरिया की तरफ लेकर निकल गए.
बाइक मालिक दिनेश सिंह द्वारा 100 नंबर पर डायल किए जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. बाद में देर सायं स्थानीय पुलिस को दिनेश सिंह के पुत्र विवेकानंद सिंह द्वारा अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई है. समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी नहीं दर्ज हो पाई थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.