मृतका के भाई की तहरीर पर ससुराल के चार लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज
बलिया। स्थानीय गांव निवासी विवाहिता किमी देवी पत्नी संतोष पांडे की मौत शुक्रवार की शाम को आग में जलने से हो गई. जिसके बाद परिजन शनिवार की सुबह शव को दफनाने के लिए भरौली गंगा घाट पर ले गए. जहां से विवाहिता के भाई की तहरीर को आधार मानते हुए पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.
किमी देवी की शादी करीब 7 साल पहले जून 2011 में नरहीं निवासी भरत पांडे के पुत्र संतोष पांडे से हुई थी. वैवाहिक जीवन बढ़िया से ही चल रहा था. लेकिन गुरुवार की रात में विवाहिता आग से झुलस गई. उसके परिजनों ने आग लगी का कारण स्टोप पर खाना बनाते समय आग लगना बताया. जिसके बाद उसे उपचार के लिए ले जाया गया. शुक्रवार के दिन नरहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसे बलिया के लिए रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. आनन फानन में परिवार के लोग शव को दाह संस्कार करने के लिए भरौली गंगा घाट पर ले गए. जिसकी जानकारी किसी माध्यम से विवाहिता के भाई अवधेश तिवारी निवासी सरवरपुर, थाना मेहंदिया, जिला अरवल, बिहार को हो गई . उसने शनिवार की सुबह नरहीं थाने पर तहरीर देकर अपनी बहन के ससुरालीजनों पर उसे जलाकर मारने का आरोप लगाया. जिसे आधार मानकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा भरत पांडेय, संतोष पांडेय उसके भाई मनजी पांडेय एवं माता प्रभावत देवी पर 498 ए 302 आईपीसी 3/4 डी पी एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. हलाकि शाम तक इसमें कोई भी आरोपी पकड़ा नहीं जा सका सभी लोग घर से फरार हैं.