बैरिया (बलिया)। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत तालिबपुर में 24 वर्षीय विवाहिता को मंगलवार के देर शाम शरीर पर कथित तौर पर मिट्टी का तेल डाल जला कर मार दिया गया है. मृतका के चाचा के तहरीर पर बैरिया पुलिस ने पति व उसकी भाभी के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गयी है. बुधवार को बैरिया पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
तालिबपुर निवासी देव प्रकाश गुप्ता की शादी 26 फरवरी 2015 को मुरलीछपरा निवासी राजेश गुप्ता की बेटी सुनीता संग हुआ था. सुनीता के चाचा निरंजन गुप्ता ने तहरीर में लिखा है कि उसके पति देवप्रकाश का भाभी रिंकी के साथ अवैध सम्बन्ध था. साथ ही वे दहेज की मांग करते रहे, नहीं दिए जाने पर मारपीट व प्रताड़ित करते रहे. हालांकि सुनीता का एक 15 माह का पुत्र आर्यन व दूसरा चार माह का पुत्र आयुष है. आरोप के मुताबिक भाभी रिंकी व सुनीता के पति देवप्रकाश ने बुधवार की देर शाम मिट्टी तेल डाल कर सुनीता को जला दिया.
हो हल्ला पर काफी संख्या में लोग जुट कर उसे बचाने का प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली. पुलिस मुकदमा लिखने के बाद भाभी व पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. क्षेत्राधिकारी बांसडीह रामलखन भारती व कोतवाल अविनाश कुमार सिंह ने मौके पर जाकर मामले का छानबीन किया. कहा, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर के मुताबिक दहेज हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है.