नाबालिग लड़की संग हत्थे चढ़ा आरोपी

गाजीपुर। करीमुद्दीन पुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ढोंढाडीह रेलवे स्टेशन के बाहर से एक माह पहले घर से भागे लडके और नाबालिग लडकी को मुखबिर की सूचना पर करीमुद्दीन पुर थाने के एसआई अशोक कुमार गुप्ता एवं कान्सटेबल सन्तोष सिंह, महिला कान्सटेबल चन्द्र लेखा सिंह ने रविवार की शाम 6 बजे दबोच लिया.

इस बारे में एसआई करीमुद्दीन पुर अशोक कुमार गुप्ता ने बताया की गंधपा निवासी अवधेश पुत्र शिवमुरत गंधपा निवासी एक नाबालिग लड़की को 9 जनवरी की रात में बहला फुसलाकर उसके साथ गांव से फरार हो गया था. सोमवार को आरोपी अवधेश का मुकदमा 124/17 धारा 363, 504, 506 के तहत जेल भेज दिया गया. नाबालिग लड़की को मेडिकल कराने के लिए महिला कान्सटेबल चन्द्र लेखा सिंह की निगरानी में जिला चिकित्सालय भेज दिया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE