
बलिया के गौरव थे चन्द्रशेखर, पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री
बांसडीह, बलिया. पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की 17 वीं पुण्यतिथि नगर पंचायत बांसडीह के कार्यालय पर सपा के बरिष्ठ नेता व नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह बबलू के नेतृत्व में मनाई गई.
सर्व प्रथम सभी नेताओं और विद्वत जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.
इसी क्रम में वक्ताओं ने कहा कि चंद्रशेखर उस व्यक्ति का नाम था जो कभी भी किसी के सामने झुकने का काम नहीं किया. सरकार किसी की भी हो जो चंद्रशेखर जो चाहते थे, वही होता था.वे कहा करते थे जब देश का विकास होगा तो जिले का विकास शुरू हो जाएगा.चंद्रशेखर जी जैसा कोई नेता आज तक न हुआ है ना होगा. बलिया के लिए चंद्रशेखर एक गौरव थे. बलिया के लोगों को खासकर उनके साथ रहने वाले लोगों को उनके पद चिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी .
श्रध्दांजलि अर्पित करने वालों में जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव ,फागू यादव, शुभम सिंह, काली मिश्रा ,श्री भगवान बर्मा, सुनील मौर्या, रामा यादव ,नंदलाल चौधरी, कामेश्वर सिंह, सुरेश मिश्रा, हरेंद्र गिरी आदि लोग रहे.