सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के मां फूला देवी कन्या महाविद्यालय तिलौली के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत स्वयं सेविकाओं ने जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का भ्रमण किया.
जहां विश्वविद्यालय परिसर में साफ-सफाई के कार्य सहित कुलपति डॉ. योगेंद्र सिंह की देखरेख में पौधरोपण किया. कुलपति ने स्वयं सेविकाओं के कार्यों की सराहना करते हुए स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में चर्चा की साथ ही शिविर में लिए जाने वाले प्रशिक्षण को अपने जीवन में उतारने कि उन्हें सलाह दिया.