सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज नवानगर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर की जयंती पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भगवान पाठक ने उन्हें राजनीति का आदर्श पुरुष बताया.
कहा कि चंद्रशेखर जी महान व्यक्तित्व के धनी थे. वह कभी किसी की आलोचना नहीं करते थे. हमें उनके दिखाए हुए राजनीतिक पथ से सीखने की कोशिश करना चाहिए तथा निरंतर उस पर आगे बढ़ते रहना चाहिए. कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया. भूवाल सिंह, चंद्र मोहन सिंह, रामाशंकर, विनोद सिंह, नंद जी नंदा आदि ने भी गोष्ठी को संबोधित किया. अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह तथा संचालन आनंद मोहन ने किया.