

रसड़ा (बलिया)| छितौनी गांव में पूर्व ब्लाक प्रमुख चन्द्रदीप सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनायी गयी.
सुबह से विभिन्न दलों के नेता समाजसेवी एवं आमजन मानस ने चन्द्रदीप सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. श्रद्धांजलि देने वालों में विधायक उमाशंकर सिंह, ब्लाक प्रमुख देवकी सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, श्रीविलास यादव, नुरुल बसर अंसारी, इंद्रजीत सिंह बीरबल राम, आई डी मिश्र, सचिन्द्र सिंह, जब्बार अंसारी, प्रेम शंकर सिंह उर्फ़ मान सिंह, बलवंत सिंह, सत्य नरायन यादव, इनल सिंह आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे. विधायक उमाशंकर सिंह ने चन्द्रदीप सिंह को जुझारू एवम कर्मठ व्यक्ति बताया. कहा कि उनके व्यक्तित्व का लोहा पूर्व प्रधानमन्त्री चंद्रशेखर जी भी मानते थे. यही कारण था कि क्षेत्र की समस्याओं पर उनके विचार पर ही वे काम करते थे. प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि उनके आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Mai bhi unki atma ki santi ke liye. Prathna karoonga