

बांसडीह. बेरुआरबारी ब्लॉक प्रमुख पद से प्रत्याशी चन्द्रभूषण सिंह उर्फ भोला सिंह का निर्विरोध निर्वाचन पक्का हो गया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने अपनी गाड़ी में ले जाकर बेरुआरबारी ब्लॉक पर भोला सिंह का नामांकन कराया।
उनके प्रस्तावक श्रीराम कश्यप व अनुमोदक धनंजय कुमार पांडे रहे। एआरओ अधिशाषी अभियंता (जलनिगम) अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि नामांकन पत्रों की खरीदारी के दूसरे दिन बेरुआरबारी ब्लॉक के प्रमुख पद का कोई भी प्रत्याशी परचा खरीदने तय समय तक नहीं आया।
चन्द्रभूषण सिंह उर्फ भोला सिंह को चुनौती देने वाला कोई नहीं है, इस प्रकार उनका निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचन पक्का है।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE

वहीं बाँसडीह में क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव के लिए दो प्रत्याशियों ने दो-दो सेट में नामांकन पत्र भरा।

सपा की तरफ से प्रत्याशी मंजू वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी से आशीर्वाद लिया और नामांकन करने गयीं तो दूसरी प्रत्याशी सुशीला देवी ने अपना नामांकन भरा।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)
