चंदाडीह में मतदाता जागरूकता गोष्ठी

सिकंदरपुर (बलिया)। नेहरू युवा उत्थान सोसाइटी चंदाडीह के तत्वावधान में  पड़ोस युवा सांसद मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया गया. इसमें वक्ताओं ने मतदान की महत्ता के बारे में चर्चा कर इस महादान में अनिवार्य रूप से भाग लेने की मतदाताओं से अपील किया.

मुख्य अतिथि ज्ञान कुंज एकेडमी के प्रबंधक देवेंद्रनाथ सिंह ने लोकतंत्र की मजबूती हेतु अधिकाधिक मतदान पर बल दिया. कहा कि मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित करना एक अच्छा काम है. स्वच्छ छवि व काम करने वाले व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुनने की लोगों से अपील किया. कहा कि अच्छे व्यक्ति के चुनाव से क्षेत्र का विकास और सभी का भला होगा. गलत व्यक्ति के चुने जाने पर पांच वर्ष तक सभी को परेशानी झेलनी पड़ेगी.

विशिष्ट अतिथि एचडीओ पंचायत परशुराम मौर्या ने बताया कि बूथों पर महिलाओं व विकलांगों की सुरक्षा हेतु विशेष व्यवस्था की जाएगी. पहले मतदान फिर नहाने व खाने की मतदाताओं से अपील किया. इस मौके पर संजय वर्मा, राधिका तिवारी, अखिलेश चंद्र मिश्र, जितेंद्र श्रीवास्तव, अमित कुमार, अवनीश कुमार प्रेमी, मनु भारतीय आदि मौजूद थे. अंत में गया शंकर प्रेमी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. अध्यक्षता सुतापा शर्मा एवं संचालन डॉ. कमलेश शर्मा ने किया.

Read These:

गरीबों और किसानों के कल्याण में लग रहा देश का पैसा : राधामोहन
काम दहन भूंमि कामेश्वर धाम कारो के प्रवेश द्वार का उद्घाटन आज राम बालक बाबा के हाथों
फेफना में त्रिकोणीय संघर्ष, मुकाबला कांटे का
आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
घटेश्वर नाथ महादेव लट्ठुडीह धाम से निकली भव्य शिव बारात
श्री सिद्धेश्वर नाथ महादेव का दुग्धाभिषेक, रूद्राभिषेक व भव्य श्रृंगार
हार्टमन कॉलेज में गायत्री अव्वल, राहुल व विपिन भी पुरस्कृत
आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
अमनमणि समेत आधा दर्जन को सपा ने बाहर का रास्ता दिखाया
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए – राबड़ी देवी
प्रथम श्रेणी में पास नहीं हो सका इलाहाबाद
टीजीटी 2013 के साक्षात्कार में शामिल होने का अंतिम अवसर
जेल में बंद ये धुरंधर भी ठोंक रहे हैं ताल

Follow Us On :

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’